हरिद्वार, जुलाई 3 -- हरिद्वार, संवाददाता। कथाव्यास स्वामी चिन्मयानंद बापू ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रशंसा कर कहा कि उनका कांवड़ यात्रा मार्ग पर भोजनालयों के लिए खाद्य लाइसेंस या पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रदर्शित करने का फैसला स्वागत योग्य है। जब गैर हिन्दुओं के पर्वों पर हम अपनी पहचान नहीं छुपाते और न ही कोई हस्तक्षेप करते हैं तो गैर हिंदू भी अपनी पहचान न छुपाएं और हमारे धार्मिक आयोजन में हस्तक्षेप न करें। कांवड़ यात्रा मार्ग में जहां भी दुकानें हैं, उन दुकानों को अपने मूल नाम से ही संचालित करें। मेरठ पब्लिक स्कूल की संस्थापिका कुसुम शास्त्री और विक्रम शास्त्री की ओर से गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में भूपतवाला के चिन्मयानंद धाम आश्रम में भंडारा लगाया गया। इसमें हरिद्वार मंडल और ऋषिकेश मंडल से पधारे साधु संतों को भोजन कराया...