नई दिल्ली, मई 12 -- भारत ने सोमवार को कहा कि उसके सभी सैन्य अड्डे और वायु रक्षा प्रणालियां लगातार एवं पूरी तरह से चालू हैं और जरूरत पड़ने पर किसी भी मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार हैं। नई दिल्ली में तीनों सेनाओं के डीजी ऑपरेंशंस ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेन्स की। आज के प्रेस ब्रीफिंग में सेना ने कई ऐसे सबूत दिखाए जो साबित करते हैं कि कैसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम के सामने पाकिस्तान का हर वार नाकाम साबित हुआ। भारतीय वायुसेना के वायु संचालन महानिदेशक एयर मार्शल ए के भारती ने कहा कि भारत की मजबूत वायु रक्षा प्रणाली ने भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के पाकिस्तान के हर प्रयास विफल कर दिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक मुख्य बात आकाश जैसे स्वदेशी वायु रक्षा हथियारों का शानदार प्रदर्शन रहा, जिसके एकीकृत वायु ...