जौनपुर, फरवरी 18 -- मुफ्तीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय मुफ्तीगंज में सोमवार को हमारे आंगन-हमारे बच्चे का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लाक के कुल सात न्याय पंचायत से 35 व आंगनबाड़ी केंद्रों से बुलाए गए पांच बच्चों सहित कुल 40 बच्चों को प्रशस्तिपत्र व पेंसिल, रबर देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि बीडीओ मुफ्तीगंज अस्मिता सेन ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चे प्रोत्साहित होते हैं। शिक्षण कार्य में मन लगाएंगे और एक दिन देश का भविष्य तय करेंगे। इन बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप कभी ब्लाक में आकर सकते हैं। जिससे कि इनका आधार कार्ड बन जाए। बीईओ मुफ्तीगंज कन्हैया कुमार ने बताया कि ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम परिषदीय विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी कें...