नोएडा, मई 11 -- पाकिस्तान को चार दिनों तक सबक सिखाने के बाद शनिवार की शाम सीजफायर की घोषणा कर दी गई। सबसे पहले इसकी जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी और फिर भारत और पाकिस्तान ने भी इस पर मुहर लगा दी। इस बीच कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का बयान सामने आया है। उन्होंने इस पूरे मामले में अमेरिका के हस्तक्षेप पर सवाल खड़े किए हैं और साफ कहा है कि हमारे अंदरूनी मामले में किसी को दखल देने की जरूरत नहीं है। दरअसल उनका ये बयान डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद आया है जिसमें रविवार को उन्होंने कहा कि शांति स्थापित होने के बाद अब वह दोनों देशों के साथ व्यापार और कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए मिलकर काम करेंगे। इस पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, पाकिस्तान एक दुष्ट देश है और उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। वह हमेशा भारत विरोधी गत...