नई दिल्ली, मई 26 -- कर्नाटक के मैसूर में एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली है। मरने वालों में एक दंपत्ति और उनकी बेटी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों ने शनिवार को कथित तौर पर शहर के एक तालाब में कूदकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक दंपति अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग को लेकर दुखी था और जब उनकी बेटी अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई, तब वे बुरी तरह आहत हुए। पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। मृतकों की पहचान बुदनूर गांव के निवासी 55 वर्षीय महादेव स्वामी, उनकी पत्नी 45 वर्षीय मंजुला और 20 वर्षीय हर्षिता के रूप में हुई है। स्वामी इलाके में रियल एस्टेट एजेंट के रूप में काम करता था। अधिकारियों ने बताया कि स्वामी की बड़ी बेटी ने परिवार को कुछ दिनों पहले बताया था कि वह एक युवक से प्यार करती है। परिवार की आपत्ति के बाद व...