जमशेदपुर, मई 25 -- राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने शनिवार को एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेसवार्ता में झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार द्वारा हाल ही में पारित की गई झारखंड उत्पाद नियमावली इस बात का प्रमाण है कि भाजपा सरकार की 2018 की शराब नीति ही सबसे व्यावहारिक और लाभकारी थी। नई शराब नियमावली में 2018 की नीति को आधार बनाया गया है, जिसे उनकी सरकार ने लागू किया था। इससे यह साफ है कि हमारी बनाई गई नीतियां ही राजस्व बढ़ाने के साथ-साथ राज्य की जिम्मेदार छवि को मजबूत करने में सफल थीं। जब 2018 में यह नीति लागू की गई थी, तब राज्य का शराब राजस्व 1082 करोड़ रुपये था, जो एक वर्ष में बढ़कर 2009 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। रघुवर दास ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार ने दो बार शराब न...