नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- क्षमा शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार हाल में इसी अखबार में दिल्ली में काम करने वाली महिला पुलिसकर्मियों के बारे में एक रिपोर्ट छपी थी, जिसमें बताया गया था कि पुरुषों के मुकाबले महिला पुलिसकर्मी अधिक तनाव-ग्रस्त हैं। उनमें नौकरी को लेकर तनाव हैं। उन्हें कागजी कार्रवाई ज्यादा करनी पड़ती है। प्रशासनिक दबाव भी बहुत झेलना पड़ता है। इसके कारण भी उनका तनाव बढ़ता है। न वे परिवार को पर्याप्त समय दे पातीं, न ही अवकाश ले पाती हैं। ऐसा नहीं कि पुरुष पुलिसकर्मी तनावरहित हैं। पुलिसकर्मियों के तनाव का एक बड़ा कारण उनके विभाग में कम लोगों का होना है। ऐसे में, महिला पुलिसकर्मियों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। जब भी कोई धरना-प्रदर्शन होता है, किसी महिला अपराधी को पकड़ना होता है, तो वहां महिला पुलिस की मौजूदगी आवश्यक होती है। अपने देश...