गोपालगंज, अप्रैल 8 -- दो दिवसीय थावे महोत्सव का शिक्षा मंत्री व अन्य प्रतिनिधियों ने किया उद्घाटन कहा कि थावे के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार ने आवंटित की साठ करोड़ की राशि गोपालगंज। नगर संवाददाता थावे महोत्सव का भव्य शुभारंभ सोमवार की शाम दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मौके पर अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि थावे मां की महिमा अद्वितीय है। इस स्थल के विकास के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। थावे के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार ने 60 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। थावे मंदिर न्यास समिति से अपील की कि वह मंदिर की आय का उपयोग समाजसेवा के कार्यों में करे और अनाथालय तथा वृद्धाश्रम की स्थापना की दिशा में विचार करे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत अमूल्य है। जिसे संजोने और नई पीढ़ी को इससे जोड़ने ...