सीवान, जनवरी 30 -- बिहार के भागलपुर में सोशल मीडिया पत्रकारों की पिटाई पर लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने डबल इंजन सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि बीजेपी-जेडीयू के राज में पदाधिकारी कैसे काम करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार में यह घटना हुई होती तो अबतक नैशलन मीडिया में यह मामला छाया रहता। सीवान में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने बताया कि महागठबंधन की सरकार बनती है तो जनता को क्या क्या सुविधाएं सरकार मुहैया कराएगी। बुधवार को भागलपुर से एक वीडियो वायरल हुआ जिसे आधार बनाकर आरोप लगाया कि जेडीयू के सांसद अजय मंडल ने शोसल मीडिया के पत्रकारों को पटक पीटा। दो घायल पत्रकारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पत्रकारों की पिटाई पर तेजस्वी ने कहा कि सरकारी पक्ष ने...