बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- हमारी सरकार बनी तो वर्तमान चुनाव आयोग पर कानूनी कार्रवाई निश्चित : राहुल गांधी गरीबों के पास सिर्फ वोट, यह भी छीना तो राशनकार्ड और जमीन भी जाना तय मंच पर नहीं आये महागठबंधन के वरीय नेता, वाहन पर से ही कार्यकर्ताओं को किया संबोधित फोटो: बरबीघा राहुल 01 : बरबीघा के श्रीकृष्णा सिंह चौक पर मंगलवार की शाम महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते राहुल गांधी। साथ में हैं तेजस्वी यादव व अन्य। राहुल 02 : बरबीघा के एसकेआर कॉलेज के समीप कार्यकर्ताओं और लोगों का अभिवादन स्वीकार करते राहुल गांधी व अन्य । राहुल 03 : बरबीघा के श्रीकृष्णा सिंह चौक पर बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्णा सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते नेता विपक्ष राहुल गांधी। राहुल04 : बरबीघा के खेतलपुर के पास राहुल गांधी के स्वागत में जेसीबी पर सवार उत्साहित...