खगडि़या, मई 14 -- खगड़िया । नगर संवाददाता राजद की सरकार बनी तो सूबे में माई बहिन योजना लागू की जाएगी। यह बातें राजद द्वारा मंगलवार को आयोजित बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के करूआमोड़ में सामाजिक न्याय परिचर्चा पर अपने संबोधन में पूर्व विधायक एज्या यादव ने कही। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने यह घोषणा की है कि हमारी सरकार बनती है तो बिहार के आधी आबादी सभी वर्गों की महिलाओं के लिए माई बहिन योजना की शुरुआत कर सभी महिलाओं को 25 सौ का महीना दिया जाएगा। नि:शक्तजन/दिव्यांगजन पेंशन के तहत हर महीने मिलने वाले चार सौ रुपया से बढ़ाकर 15 सौ किया जाएगा। जबकि विधवा पेंशन योजना के तहत विधवा माताओं-बहनों को हर महीने पांच सौ रुपए का पेंशन मिलेगा। वृद्धजन पेंशन के तहत भी 1500 रुपया दिये जायेंगे। प्रत्येक घर में 200 यूनिट...