बांका, नवम्बर 4 -- रजौन/शंभूगंज( बांका )। हिन्दुस्तान टीम 2020 में हमने 10 लाख सरकारी नौकरी व 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य तय किया था। अबतक 10 लाख सरकारी नौकरी व 39 लाख रोजगार दिया जा चुका है। अबकी बार बिहार में मेरी सरकार बनती है तो 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। उक्त बातें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को शंभूगंज एवं रजौन में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री श्री कुमार इस दौरान उनके साथ एमएलसी ललन सर्राफ, अमरपुर विधानसभा के जदयू उम्मीदवार सह मंत्री जयंत राज, धोरैया विधानसभा के जदयू उम्मीदवार मनीष कुमार सहित अन्य मुख्य रूप से मौजूद थे। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया, केवल जनता की सेवा की है। सीएम नीतीश ने...