सीवान, अगस्त 8 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में ग्रमीण पथ सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत 774 सड़को का शिलान्यास सह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग, डॉ अशोक चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, भूपेन्द्र नारायण सिंह उर्फ चुन्नू बाबू, अजय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। सभी शिलान्यास व कार्यारंभ रिमोट दबा कर एक साथ किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने राजद सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की सरकार प्रदेश में चरवाहा विद्यालय बनाने का काम करती रही। उनका मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार के बच्चों को चरवाहा विद्यालय में भेजने की थी। वर्तमान सरकार नीतीश कुम...