मुजफ्फरपुर, मई 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। प्रदेश में जदयू और भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार अनुसूचित जाति और जनजाति के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है। इसके लिए वह न केवल शिक्षा व्यवस्था को दिन प्रतिदिन महंगी करती जा रही है, बल्कि इस वर्ग के विकास के लिए निर्धारित 8800 करोड़ रूपये भी खा गई। गुरुवार को शिक्षा न्याय यात्रा के क्रम में मुजफ्फरपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के विधायक संजीव साहू ने युवाओं से संवाद करते हुए ये बातें कही। उन्होंने ऐसी भ्रष्ट एवं निकम्मी सरकार को चुनावों में सबक सिखाने का आह्वान किया। शहर के दामुचक रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित शिक्षा न्याय संवाद के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व अब शिक्षा, नौकरी और भागीदारी को लेकर युवाओं को जागरूक कर रह...