नवादा, अगस्त 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता तुलसी महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अनुज कुमार ने अपने संबोधन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सुनील लहरी और समीर राजदा का स्वागत करते हुए कहा कि आपके आगमन से आज यह प्रांगण एक विशिष्ट आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत है। उन्होंने कहा कि आपने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाकर जो अनुग्रह किया है, उसके लिए हम हृदय से आभारी हैं। इसके बाद वह कार्यक्रम में भाग लेने वाले मॉडर्न इंगलिश स्कूल के छात्र-छात्राओं से कहा कि आपके अपूर्व उत्साह से यह आयोजन बेहद सफल रहा है। दर्शकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों की टीम एवं कार्यक्रम में भाग ले रहे विद्यार्थियों द्वारा किया गया यह अद्भुत आयोजन सचमुच अद्वितीय है। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थी प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने सभी आध्य...