रिषिकेष, नवम्बर 2 -- अठूरवाला सांस्कृतिक मंच समिति की रामलीला के नौवें दिन अंगद-रावण संवाद, लक्ष्मण शक्ति और संजीवनी बूटी के प्रसंगों का मंचन हुआ। मंच पर अंगद की वीरता, रावण का अहंकार और हनुमान की निष्ठा के प्रसंगों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। अठूरलवाला में रामलीला के नौवें दिन का शुभारंभ पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया। उन्होंने कहा कि रामलीला केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह समाज को मर्यादा, संयम और सत्य का संदेश देने वाला सांस्कृतिक पर्व है। उन्होंने समिति के कलाकारों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि अठूरवाला क्षेत्र में इस प्रकार का आयोजन हमें अपनी जड़ों से और मजबूती से जोड़ता है। इस दौरान रामलीला में कलाकारों ने अंगद-रावण संवाद, लक्ष्मण शक्ति और संजीवनी बूटी जैसे महत्वपूर्ण प्रसंगों का जीवंत चित्रण किया। राम दरबार की...