औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- एनटीपीसी बीआरबीसीएल परियोजना के गेट नंबर-1 के सामने शुक्रवार को प्रगतिशील विस्थापित प्रभावित कल्याण समिति के बैनर तले विस्थापित और प्रभावित किसान-मजदूरों ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में काराकाट सांसद राजाराम सिंह उपस्थित रहे। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रवींद्र चौहान और संचालन पूर्व जिला पार्षद नरेश पाल ने किया। सांसद ने कहा कि अब एनटीपीसी के अधिकारियों से सीधी बातचीत समिति करेगी, न कि किसी बिचौलिये के माध्यम से। उन्होंने कहा कि अगर आपको अपना हक चाहिए तो बिचौलियागिरी बंद करना होगा। हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है, न कि उन लोगों से जो गद्दी पर बैठे हैं। आपके सांसद और विधायक बिकाउ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि देश में दंगा-फसाद रोकने का काम इंडिया गठबंधन के कार्...