सीतामढ़ी, जनवरी 22 -- पुपरी। अनुमंडल कार्यालय से सटे सम्राट अशोक भवन में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के राष्ट्रव्यापी दौरा के श्रमिकों की एक बैठक आयोजित की गई। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार पासवान, राष्ट्रीय महामंत्री सह मुख्य अतिथि अरुण कुमार पासवान, भारतीय किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महेश कुमार, पुपरी के संयोजक लाल बाबू साह अधिवक्ता महिंद्र कुमार पासवान, वार्ड पार्षद श्याम राज, अधिवक्ता अनुपमा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इससे पहले सभी ने प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित बाबा भीम राव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि सह राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि हमारे संघ की लड़ाई किसी ठेकेदार या विभाग से नहीं है। हक के लिए हमारी लड़ाई भारत सरकार से है...