बलिया, अक्टूबर 15 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। ऐतिहासिक ददरी मेला तथा बलिया महोत्सव-2025 की तैयारियों को लेकर बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इसमें मेला की रूपरेखा कार्यक्रमों के साथ ही अन्य तैयारियों पर चर्चा हुई। परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह की मौजूदगी में बलिया महोत्सव और ददरी मेला पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शित की गई। मंत्री ने मेला क्षेत्र के बुक का भी अवलोकन भी किया। परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्तिक पूर्णिमा से पहले सभी तैयारियां समयबद्ध ढंग से पूरी कर ली जाएं। कहा कि ददरी मेला बलिया की सांस्कृतिक पहचान है। इसकी भव्यता बनाए रखने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बलिया महोत्सव और ददरी मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपने-...