लखनऊ, मई 30 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता हमारी धरोहर हमारी पहचान विषय पर पुरातत्व विभाग प्रदेश भर के 77 जिलों में अलग-अलग तारीखों में कार्यक्रम करने जा रहा है। कार्यक्रम के तहत पुरातत्व अभिरुचि पर व्याख्यान के अलावा मोबाइल छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इससे स्थानीय लोग अपने जिले की धरोहरों के बारे में जानकारी लेते हुए प्रदेश भर की धरोहरों से रूबरू होने का मौका भी मिलेगा। प्रदेश भर में इस कार्यक्रम को नौ चरणों में बांटकर आयोजित किया जाएगा। लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व निदेशालय की ओर से 14 से 16 जुलाई तक कार्यक्रम होंगे। यह कार्यक्रम लखनऊ के मलिहाबाद तहसील के अंतर्गत काकोरी के गवालपुर प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किए जाएंगे। पुरातत्व विभाग के निदेशक रेनू द्विवेदी ने बताया कि पहली बार प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तैय...