नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच रूस ने भारत के साथ अपनी दोस्ती को और भी ज्यादा मजबूत बताया है। रूस की तरफ से कहा गया है कि भारत और उसकी दोस्ती तोड़ने के लिए जितने भी प्रयास किए जा रहे हैं, वह सारे अंत में नाकाम ही होंगे। रूसी विदेश मंत्रालय ने ट्रंप और वैश्विक शक्तियों द्वारा भारत पर बनाए जा रहे दबाव को नई दिल्ली ने जिस तरह से संभाला है उसकी भी प्रशंसा की। न्यूज पोर्टल आरटी के सवालों का जवाब देते हुए रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह इस बात का स्वागत करते हैं कि भारत दबाव और धमकियों के बावजूद भी रूस के साथ बहुआयामी सहयोग जारी रखने और उसका विस्तार करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है। रूसी अधिकारियों ने कहा, "सच कहूं तो हमारे लिए इसके अलावा कुछ और कल्पना करना बहुत मुश्किल होगा। भारत और...