इस्लामाबाद, मई 13 -- पाकिस्तान की सेना ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि उसके अभियानों में इस्लामिक विचारधारा की गहरी पैठ है। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (DG-ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस्लाम सिर्फ हर सैनिक की व्यक्तिगत आस्था का हिस्सा नहीं है, बल्कि यह सेना के प्रशिक्षण का भी अभिन्न अंग है।"इस्लाम हमारी सोच और कार्यों की प्रेरणा" जनरल शरीफ से पाकिस्तान सेना के ऑपरेशन 'बुन्यान-ए-मर्सूस' और भारतीय नागरिकों पर हमलों को लेकर सवाल पूछा गया था। उनसे पूछा गया कि क्या ये ऑपरेशन अल्लाह के दिखाए रास्ते पर किए जा रहे हैं, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस्लाम हमारी सोच और कार्यों की प्रेरणा है। उन्होंने कहा, "इस्लाम न सिर्फ हमारी व्यक्तिगत आस्था का हिस्सा है, बल्कि यह हमारे प्रशिक्षण...