नई दिल्ली, मई 19 -- पड़ोसी देश पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में मार्च महीने की शुरुआत में प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के विद्रोहियों ने करीब 450 यात्रियों को ले जा रही जाफर एक्सप्रेस का अपहरण कर लिया था। इस हमले में 28 सैनिकों के साथ-साथ 26 बंधकों की जान चली गई थी। BLA की मीडिया शाखा हक्कल ने अब जाफर एक्सप्रेस के अपहरण से जुड़ा एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि इस समूह ने दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान के पहाड़ी इलाके में पहले एक सुदूर रेलवे ट्रैक को बम विस्फोट कर उड़ा दिया, फिर करीब 450 यात्रियों से भरी ट्रेन पर हमला बोल दिया। BLA ने इस अपहरण कांड को 'ऑपरेशन दर्रा-ए-बोलन 2.0' नाम दिया है। चूंकि यह अपहरण कांड बलूचिस्तान के बोलन इलाके में हुआ था, इसलिए इसका नाम बोलन पर रखा गया है। वीडियो में दिख रहा...