पटना, जून 21 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार सरकार के पास कोई विजन नहीं है। हमने घोषणा की थी कि जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 की जाएगी। दावा किया कि राज्य सरकार ने हमारी घोषणाओं की नकल करने की कोशिश की है। शनिवार को अपने सरकारी आवास एक पोलो रोड में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार आ रही है। इससे एनडीए सरकार को टेंशन हो गया है। टेंशन में आकर सरकार पेंशन बढ़ा रही है। लेकिन हम प्रतिबद्ध हैं कि हमारी सरकार बनी तो 1500 पेंशन की जाएगी। तेजस्वी ने कहा कि हमने कहा था कि इस सरकार को पेंशन बढ़ाने पर मजबूर करूंगा और कर दिखाया। पीएम के बिहार दौरे पर कहा कि एक रैली में 100 करोड़ खर्च होता है। पांच साल मे 200 रैली में 20 हजार करोड़ जनता का ख...