पटना, जुलाई 30 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक बार फिर कहा है कि बिहार सरकार हमारी घोषणाओं की नकल कर रही है। इस सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है। महागठबंधन सरकार के समय ही आशा-ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय और प्रोत्साहन राशि वृद्धि पर सहमति बनी थी। आने वाले दिनों में यह सरकार माई-बहिन योजना पर भी अमल करेगी। इंडिया गठबंधन आगे-आगे और सरकार पीछे-पीछे चल रही है। बुधवार को अपने सरकारी आवास एक पोलो रोड में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में गठबंधन की समन्वय समिति की तीन घंटे तक बैठक हुई। हालांकि बैठक में सीट शेयरिंग या सीएम उम्मीदवार को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग वोटों की चोरी कर रहे हैं। पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई में बिहार फिसड्डी है। पलायन, गरीबी, बेरोज...