नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश कुमार का कहना है कि आधार को भरोसेमंद दस्तावेज बनाने के लिए लगातार नए प्रयास किए जा रहे हैं। प्राधिकरण की पूरी कोशिश है कि कोई विदेशी नागरिक नकली दस्तावेजों से आधार नंबर हासिल न कर पाए। फर्जी दस्तावेजों से आधार बनाने की शिकायतों को लेकर उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के दो आधार नंबर नहीं हो सकते, इस बात की गारंटी है। क्यूआर कोड स्कैन कर जांच करेंगे तो वह पकड़ा जाएगा। दूसरे, ऐसे लोग जो भारतीय नागरिक नहीं है लेकिन फर्जी तरीके से भारत से जुड़ा कोई कागज तैयार कराकर उसके माध्यम से आधार नंबर हासिल कर लिया है तो ऐसे नंबर निष्क्रिय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्यों से सभी जरूरी कागजात ऑनलाइन जारी करने का अनुरोध किया था, उसमें प्रगति जारी है। आध...