पटना, अक्टूबर 4 -- जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारी एक साल की यात्रा शानदार रही या न रही हो, ईमानदार जरूर रही है। इस पर अभी तक कोई आंच नहीं आई है। शनिवार को पार्टी के पहले स्थापना दिवस समारोह में उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि मेरा यह प्रयास जरूर रहेगा कि मेरे आचार-विचार से पार्टी को कभी शर्मिंदगी नहीं उठानी पड़ेगी। मेरी कोशिश यही है कि भगवान ने जितनी भी बुद्धि और शक्ति दी है, वह इस प्रयास में लगाया जाए। वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि आज विदेश में भी बैठे लोगों की आंखें जन सुराज पर टिकी हैं। आशा है कि आने वाले दिनों में हम इससे भी बड़े पैमाने पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाएं। आगे विधानसभा चुनाव के तौर पर एक छोटी लड़ाई है जिसके बाद हमारी जिम्मेदारी और भी बड़ी हो जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारत...