नई दिल्ली, मार्च 14 -- पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से आई ट्रेन हाईजैक की खबर ने पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी। बीते मंगलवार को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के विद्रोहियों ने बलूचिस्तान में मौजूद गुडलार और पीरू कुनरी के सुदूर इलाके में 440 यात्रियों को ले जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर घात लगाकर हमला कर दिया था। इस हमले में कम से कम 20 यात्रियों और पाकिस्तानी सेना के दर्जनों सैनिकों के मारे जाने की खबर है। वहीं सेना ने बुधवार को सभी 33 आतंकवादियों को मार गिराए जाने का दावा किया है। इस बीच विद्रोहियों की कैद से रिहा हुए कुछ लोगों ने उस खौफ के मंजर को याद करते हुए आपबीती सुनाई है। इससे पहले गुरुवार को 25 पीड़ितों के शव को क्वेटा लाया गया। विद्रोहियों की कैद से बचकर आए यात्रियों ने बताया है कि रिहा होने से पहले वे कई घंटों तक फर्श पर दुबक...