झांसी, नवम्बर 10 -- झांसी। विधिक सेवा दिवस पर जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कमलेश कच्छल के निर्देशन में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शरद कुमार चौधरी की अध्यक्षता रही। जिसमें श्री चौधरी ने कहा कि हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य आम जनमानस की सेवा करना है। विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभागार में किया गया। इस दौरान सचिव शरद कुमार चौधरी ने पराविधिक स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि"हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य आम जनमानस की पीड़ा को दूर करना है। दूसरों की पीड़ा हरने से संतुष्टि देने वाला कोई कार्य जीवन में नहीं है। जब तक हम स्वयं अन्याय के विरुद्ध नहीं लड़ेंगे, तब तक हम दूसरों के लिए न्याय की लड़ाई नहीं लड़ सकते। उन्होंने कहा कि सभी पराविधिक स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वे समाज के अंतिम व्...