लखीमपुरखीरी, अप्रैल 24 -- गोला गोकर्णनाथ। श्री गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान के तहत सामाजिक सशक्तिकरण के विविध आयाम विषय पर एक सेमिनार किया गया। सेमिनार में कक्षा 12 की छात्राओं ने भाग लिया। इसमें तीन पेपर तथा एक पोस्टर प्रस्तुत किया गया। शिक्षिका विभा मिश्रा, दीक्षा त्रिवेदी ने कहा कि पहले स्वयं को सशक्त बनाएं। शिक्षिका मधुलिका त्रिवेदी ने कहा कि बौद्धिक, मानसिक, शारीरिक शक्ति का विकास करें। निम्न वर्ग के लोग अपने अधिकार नहीं जानते हैं। उन्हें यह जानना चाहिए। प्रधानाचार्या डॉ. पूनम वर्मा द्वारा समाज को मनुष्य के रूप में देखने की बात की गई। उन्होंने कहा कि व्यक्ति अगर सही निर्णय लेने में सक्षम है, शरीर रोगी नहीं है जरूरत की पूर्ति के लिए पर्याप्त धन है तो वह व्यक्ति सशक्त है। कार्यक्रम का संचालन मधुलिका त्रि...