फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान थीम पर विविध गतिवधियां आयोजित की जाएंगी। 26 नवंबर को इसे समारोह के रूप में मनाया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बीएसए, डीआईओएस, डीपीआरओ, खंड विकास अधिकारियों को इसको लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी सकूल, कालेजों में संविधान को समर्पित विशेष सभायें आयोजित हों। पंचायत कार्यालयों, सरकारी कार्यालयों में संविधान प्रस्तावना की वाल पेंटिंग बनायी जाये। इसको लेकर प्रदर्शनी, कला और सुलेख प्रतियोगिता आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए। सीडीओ ने बताया कि 26 नवंबर को सुबह 10:30 बजे संविधान दिवस के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सरकारी कार्यालयों, नगरीय निकायों, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायतों में सुनिश्चित किया जाायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...