मुरादाबाद, अप्रैल 25 -- शुक्रवार को विकासखंड सभागार में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी और उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से बताने के साथ ही विश्व मलेरिया दिवस को लेकर मच्छर से बचने के लिए प्रेरित किया गया। विकासखंड सभागार में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के अंतर्गत संविधान सभा में महिलाओं के भागीदारी उनके हितों के किए गए कार्य एवं विश्व मलेरिया दिवस के अंतर्गत हर रविवार मच्छर प्रहार लार्वा प्रहार के बारे में सभी को बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख पति डॉ . वीर सिंह सैनी, खंड विकास अधिकारी चैतन्य कुमार पाठक, ए डी ओ पंचायत योगेंद्र सिंह , ए डी ओ कृषि नौबहार सिंह ,बीओपीआरडी नवीन कुमार ,खंड प्रेरक पुष्पेंद्र सिंह रिंकू सिंह एवं सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष मुकेश कुमार ,महामंत्री कप...