अमरोहा, अप्रैल 14 -- डीएम निधि गुप्ता ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जिलेभर में सोमवार को डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान टैगलाइन के अंतर्गत भव्यता के साथ उत्सव के रूप में मनाई जाएगी। 14 से 28 अप्रैल तक 15 दिवसीय कार्यक्रम अलग अलग तिथियों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र व शासकीय,अशासकीय शैक्षिक संस्थाओं में आयोजित होंगे। इसके लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी तैनात किए हैं जो कि अपने पर्यवेक्षण में भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित करेंगे। रविवार को साफ-सफाई अभियान के क्रम में सभी निकायों व विकास खंडों में आयोजित होने वाले आंबेडकर जयंती कार्यक्रम स्थलों, पार्कों, स्मारकों व अन्य स्थानों पर साफ-सफाई, प्रतिमा की रंगाई पुताई, सजावट, पेंटिंग,प्रकाश की व्यवस्था कराई गई। 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागा...