जमुई, दिसम्बर 5 -- चकाई । निज प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत चलाए जा रहे हमारा शौचालय-हमारा भविष्य अभियान की समीक्षा को लेकर एक बैठक डीआरडीए निदेशक सह सदस्य सचिव राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अभियान को केवल मरम्मत तक सीमित न रखकर इसे संपूर्ण स्वच्छता के लिए जनभागीदारी के रूप में चलाने पर विशेष जोर दिया गया। निदेशक ने व्यक्तिगत शौचालयों के साथ-साथ स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य उपकेंद्रों जैसे संस्थागत शौचालयों में पहचानी गई कमियों को दूर कर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर क्रियाशील बनाए जाने का निर्देश स्थानीय पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने अभियान की दैनिक प्रगति को स्वच्छ भारत मिशन केपोर्टल पर शत-प्रतिशत रियल टाइम अपलोड करने का भी निर्देश दिया गया। व्यवहार परिवर्त...