गिरडीह, दिसम्बर 11 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखंड के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कपिलो पंचायत में मंगलवार को मुखिया मुकेश यादव के द्वारा हमारा शौचालय, हमारा भविष्य के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान मुखिया यादव ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत निर्मित व्यक्तिगत शौचालयों व सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक जगह पर साफ-सफाई तथा नियमित उपयोग के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। इसके साथ ही समुदायिक शौचालय में स्वछता को प्रेरित करनेवाले चित्र बनाए। इस दौरान बताया गया कि विश्व शौचालय दिवस अभियान 18 नवंबर से 10 दिसंबर के तहत हमारा शौचालय, हमारा भविष्य अभियान को पूरे पंचायत में चलाया जा रहा है। इसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर गठित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कर सामुदायिक शौचालय की सफाई, रंग-रोगन एवं परिसर की सुंदर बनाने क...