मऊ, अगस्त 30 -- मऊ, संवाददाता। अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ की पहल पर एक सितंबर को जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में 'हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान' संकल्प अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है। साथ ही छात्रों में अपने विद्यालय के प्रति स्वाभिमान और जागरूकता बढ़ाना है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में इस अभियान को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए। शिक्षकों और छात्रों को शिक्षा के महत्व और विद्यालय की गरिमा के प्रति जागरूक करने पर विशेष ध्यान दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...