पीलीभीत, सितम्बर 9 -- पीलीभीत। अमरिया ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय भंगा मोहम्मद गंज में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधान और विद्यालय प्रवंध समिति के सहयोग से बच्चों को परिचय पत्र वितरण का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रेम सागर और खंड शिक्षा अधिकारी उमेंद्र दत्त त्रिपाठी रहे। अतिथियों ने बच्चों के गले में परिचय पत्र पहनाया गया। परिचय पत्र गले मे पड़ते ही स्कूली बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रेम शंकर विद्यालय स्टाफ सहित कई अभिभावक मौजूद रहें। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी और जिला पंचायत सदस्य प्रेम सागर ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार कार्यक्रम हर विद्यालय में होने चाहिए। इससे बच्...