गंगापार, अगस्त 13 -- बुधवार को क्षेत्र के रामानंद नगर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेश माध्यमिक संवर्ग के प्रदेश महामंत्री डॉ. संतोष शुक्ल ने की। बैठक में एक सितम्बर 2025 को देशभर के पांच लाख विद्यालयों में आयोजित होने वाले हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई। डॉ. शुक्ल ने बताया कि इस दिन विद्यालयों की प्रार्थना सभा में बच्चों को पाँच संकल्प दिलाए जाएंगे, जिनमें शैक्षिक उन्नयन, चरित्र निर्माण, राष्ट्र प्रेम, देश भक्ति, और सांस्कृतिक गौरव जैसे विषय शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह संकल्प पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और राष्ट्रीय संस्कृति के उत्थान से भी जुड़े होंगे। बैठक में डॉ. पवन, डॉ. शुभेन्दु मिश्र, श्री कृष्ण त्रिपाठी, विंध्यवासिनी, डॉ. योगें...