गंगापार, अगस्त 19 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से संबद्ध राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के विद्यालयों में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम आगामी एक सितंबर को आयोजित किया जाएगा। प्रार्थना सभा में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में विद्यार्थी व शिक्षक पांच संकल्प लेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि हमारा विद्यालय-हमारा तीर्थ है, हमारी आत्मा का अभिमान है और राष्ट्र निर्माण का आधार है। कार्यक्रम की सफलता और जागरूकता के लिए फूलपुर इकाई द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष अमरनाथ यादव, राजकीय महिला महाविद्यालय परासिनपुर, गोमती इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्यों से संपर्क किया गया। जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने कहा कि ह...