बहराइच, अगस्त 28 -- मिहींपुरवा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अभियान हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान का गुरुवार को एसडीएम प्रकाश सिंह ने विमोचन किया। शिक्षकों ने एसडीएम को बताया कि एक सितंबर को देश के पांच लाख विद्यालयों में कार्यक्रम होगा, जिसमें शिक्षक व छात्र सामूहिक रूप से समाज व राष्ट्र निर्माण में अपने दायित्व को पूरा करने की शपथ लेंगे। एसडीएम प्रकाश सिंह ने कहा कि ऐसे अभियानों से छात्रों को समाज व राष्ट्र के बारे में जानकारी मिलती है। ब्लॉक अध्यक्ष सगीर अंसारी ने बताया कि ये कार्यक्रम एक सितंबर को होगा। ब्लॉक महामंत्री चंद्रेश राजभर, आसिफ खान, मनीष कुमार, सर्वेश कुमार, आनंद, गजेंद्र भारती, हरिओम वर्मा, अनुराग मिश्रा, पंकज गुप्ता, नागेंद्र यादव, शिव शंकर गुप्ता, आदित्य कुमार, सचिन गुप्ता मौजूद रहे। -----------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...