बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- हमारा लक्ष्य है किसानों को आत्मनिर्भर बनाना : उप महाप्रबंधक पशुपालन, मत्स्य पालन, गौपालन व अन्य से जुड़े किसान समूह बनाकर बैंक से करें संपर्क आपकी उद्यमता बढ़ाने और कार्यक्षमता को बेहतर करने में बैंक करेगा सहयोग पीएनबी पहुंचा ग्राहकों के द्वार, हर सहयोग को है बैंक तैयार मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम में किसानों व ग्राहकों को दी गयी योजनाओं की जानकारी जिला में किसानों के लिए बैंक ने पहली बार किया आउटरीच कार्यक्रम फोटो : 11नालंदा01 : सिलाव के सम्राट अशोक भवन में शुक्रवार को मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक शंभुनाथ गुप्ता व अन्य। 11नालंदा02 : सिलाव के सम्राट अशोक भवन में आयोजित मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम में किसान व बुद्धिजीवी। नालंदा, निज संवाददाता। हमारा लक्ष्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए बैंक अपन...