पटना, अक्टूबर 6 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना है। इसके तहत आर्थिक सहायता के रूप में 10 हजार रुपये की प्रारंभिक राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने सोमवार को एक अणे मार्ग स्थिति संकल्प से 21 लाख महिला लाभुकों को 10-10 हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से 2100 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की गयी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के रोजगार शुरू करने के बाद आकलन कर दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जाएगी। मुझे विश्वास है कि इस योजना के क्रियान्वयन से महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी। स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता पर केंद्रित इस योजना के माध्यम से राज्य और देश के आर्थिक विकास को बल मिलेगा। इस अवस...