नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- सुप्रीम कोर्ट में आयोजित संविधान दिवस समारोह में बुधवार को विभिन्न देशों के मुख्य न्यायाधीशों और वरिष्ठ न्यायाधीशों ने भाग लिया। इस मौके पर मॉरीशस की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रेहाना बीबी मुंगली-गुलबुल ने कहा कि उनका देश भारतीय न्यायशास्त्र से निर्देशित है। उन्होंने कहा कि कानून को पढ़ने और उसकी व्याख्या करने में हम भारतीय अदालतों से भी मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं। मैं भारत के नए मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) सूर्यकांत को बधाई देती हूं। यह सत्र बहुत ही दिलचस्प रहा। उन्होंने यह बात, सीजेआई सूर्यकांत की अगुवाई वाली विशेष पीठ के साथ सुप्रीम कोर्ट की न्यायिक कार्यवाही देखने के बाद कही। दरअसल, संविधान दिवस समारोह में शामिल होने के लिए कई देशों के मुख्य न्यायाधीश और वरिष्ठ जज यहां आए हुए हैं। इसी क्रम में, विभिन्न देशों के म...