बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- यूपी की गाजियाबाद पुलिस मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात बदमाश बलराम ठाकुर के समर्थन में नारे लगे। उसका शव जब बुलंदशहर स्थित जहांगीरबाद पहुंचा तो लोगों ने नारेबाजी की। युवाओं ने कार की खिड़कियों पर लटककर नारे लगाए। यहां तक कि भीड़ ने पुलिस प्रशासन के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर, वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को बुलंदशहर के जहांगीराबाद के मोहल्ला रोगन ग्राम के रहने वाले बलराम ठाकुर को गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। रविवार की रात करीब साढ़े 10 बजे उसका शव पोस्टमार्टम के बाद जहांगीराबाद पहुंचा। शव पहुंचने के दौरान वहां भारी संख्या में भीड़ मौजूद थी। इस दौरान भ...