बोकारो, जुलाई 27 -- हमारा गांव,हमारे लोग अभियान को सफल बनाने एसडीओ चास प्रांजल ढ़ाढ़ा शनिवार को चंदनकियारी प्रखंड के नयावन पंचायत पहुंचे। सर्वप्रथम पंचायत सचिवालय पहुंचकर बारीकी से पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया। सचिवालय की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया। सचिवालय में मुखिया,पंचायत सेवक,रोजगार सेवक के लिए अलग अलग कक्ष के साथ अन्य सुविधा देखकर संतोष व्यक्त किया गया। उसके बाद नयावन में गौरीनाथ महतो के जमीन पर मनरेगा के तहत बने आमबागवानी में फलदार आम पेड़ देखकर योजना सार्थक होने की बात कही। उसके बाद माणिक गोरांई के के जमीन पर बने बिरसा सिंचाई कूप का जांच किया एवं आम बागवानी का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। पीडीएस संचालक शंकर बाउरी के दुकान पहुंचकर जांच किसी इसी बीच किसी लाभुक से निर्धारित दर से अधिक पैसे लेने पर डांट लगाते हुए पैसा वापस करवा...