तिरुवनंतपुरम, जनवरी 8 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जहां केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, वहीं अब केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी गुरुवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह केरल को आर्थिक रूप से कमजोर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार केरल का आर्थिक गला घोंटने की कोशिश कर रही है।" इसके विरोध में उन्होंने 12 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में सत्याग्रह का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, "केरल के खिलाफ केंद्र सरकार की आर्थिक नाकेबंदी के विरोध में 12 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में शहीद स्तंभ पर मंत्रियों, विधायकों और सांसदों की भागीदारी के साथ एक सत्याग्रह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन के लिए सभी से समर्थन का अनुरोध है।"2017 से केरल की उ...