नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- दक्षिण के दो राज्य एक बार फिर आमने-सामने हैं और तीखे व्यंग्य के जरिए एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इस बार मुद्दा गूगल का निवेश है। दरअसल, दुनिया की मशहूर और दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने आंध्र प्रदेश में 15 अरब डॉलर के निवेश से AI हब स्थापित करने का ऐलान किया है। यह भारत में 'गूगल का पहला एआई हब' होगा। इस निवेश से राज्य में कम से कम 5,000 प्रत्यक्ष रोजगार और कुल 20 से 30 हजार रोजगार के अवसर सृजित होंगे। यह भारत में पहला 'गीगावाट-स्केल डेटा सेंटर' भी होगा। इस पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे और राज्य के आईटी मंत्री नारा लोकेश ने पड़ोसी राज्य कर्नाटक पर तंज कसा है। लोकेश ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि इस निवेश से पड़ोसी यानी कर्नाटक को जलन हो रही है! लोकेश ने आज सुबह एक्स पर एक चुटीले प...