मनीला, अगस्त 13 -- ब्रिटेन में फिलीपींस के राजदूत टेडोरो लॉक्सिन जूनियर ने भारत-फिलीपींस संयुक्त नौसैनिक अभ्यास के बाद भारतीय नौसेना की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। उन्होंने पश्चिमी देशों की नौसेनाओं को लताड़ लगाते हुए कहा कि उनके पास इतनी हिम्मत नहीं जितनी भारतीय नेवी के पास है। क्योंकि भारतीय नेवी का जहां मन करता है वहां जाती है। बता दें कि टेडोरो लॉक्सिन जूनियर फिलीपींस के पूर्व विदेश मंत्री भी रह चुके हैं और वह अक्सर भारत और भारत की सेनाओं की तारीफ करते रहते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बयान में कहा, "भारतीय नौसेना एकमात्र ऐसी नौसेना है जो जहां चाहती है, वहां जाती है; पश्चिमी नौसेनाएं तो कास्त्राती (ऊंचे स्वर में गाने वाले पुरुष गायक) की तरह बिना हिम्मत के गाती हैं।" यह बयान दक्षिण चीन सागर के पास भारत और फिलीपींस के बीच...