सोनभद्र, नवम्बर 26 -- डाला, हिन्दुस्तान संवाद। अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के जुलगुल भलुआ कजरहट लाइम स्टोन माइंस में बुधवार को भारतीय खान ब्यूरो जबलपुर क्षेत्र के तत्वावधान में 35 वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम मनाया गया। मुख्य अतिथि अल्ट्राटेक सीमेंट के इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर रहे। कार्यक्रम की शुरूआत ध्वाजारोहण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। मुख्य अतिथि अल्ट्राटेक सीमेंट के यूनिट हेड संदीप हिवरेकर ने बताया कि मियांवाकी की तकनीक से 60 हजार पौध रोपण कर चुके हैं। तीन सालों में एक लाख बीस हजार पौधारोपण किया जा चुका है। हमारे सारे पौधे अब जंगल का रुप ले रहे हैं। पानी की बचत के उद्देश्य से माइंस के गढ्ढे में एकत्र पानी का हम लोग इस्तेमाल करते हैं। दो साल में दो चेकडैम का निर्माण किया है। हमारा उद्देश्य है माइंस की वजह ...