बाराबंकी, फरवरी 11 -- त्रिवेदीगंज। ब्लॉक संसाधन केंद्र त्रिवेदीगंज दहिला में सोमवार को हमारा आंगन हमारे बच्चे थीम पर प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी केद्रों में दी जा रही शैक्षिक सुविधाओं और बच्चों के शैक्षिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए बाल वाटिका के सृजन और उसकी उपयोगिता पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत थे। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर शिक्षक, छात्र-छात्राएं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सम्मानित हुईं। इस मौके पर सीडीपीओ आराधना यादव, प्रधान मोहित वर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामयश विक्रम, शिवसागर सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...